मां लक्ष्मी एवं माता काली की सजी हरियाली जल विहार श्रृंगार की झांकी

सावन मास में प्रति वर्ष होने वाला लक्ष्मी कुण्ड स्थित माता लक्ष्मी का भव्य हरियाली जल विहार श्रृंगार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्व प्रथम माता को पंचामृत स्नान के पश्चात नूतन वस्त्र धारण कराया गया। 

इसके बाद मां लक्ष्मी की अलौकिक झांकी आकर्षक फूल पत्तियों से सजायी गयी। बड़ी संख्या में महिला पुरुष हाथों में माला फूल नारियल व मिष्ठान लेकर माँ के दरबार मे जय जय कारे के बीच पहुँच कर मत्था टेका। 

मन्दिर के महन्त अविनाश पाण्डेय ने इस दर्शन पूजन के महत्व को बताया।इसी कड़ी में लक्ष्मी कुण्ड स्थित मां काली का दरबार भी सजा। माता का दरबार अनेको फूल पत्तियों से सजाया गया जहा भक्तों ने मा के दरबार मे मत्था टेका व सुख समृद्धि की कामना की। 

इस दौरान माता की सुसज्जित‌ अलौकिक झांकी का दर्शन कर भक्त भाव विभोर हो उठे। दर्शन पूजन का क्रम देर रात्रि तक चलता रहा

Post a Comment

Previous Post Next Post