अविरल गंगा स्पोर्ट सोसाईटी बनारस का प्रथम स्थापना दिवस समारोह राम प्यारी रस्तोगी इंटर कालेज में मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा मन्दिर के महंत शंकरपुरी महाराज रहे वही विशिष्ट अतिथि भोलेशंकर रस्तोगी, केशव जालान, बिमल कुमार त्रिपाठी, दिलीप सिंह रहें।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भावान राधाकृष्ण की मूर्ति पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्थापक अध्यक्ष सीमा गोंड ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। कमिक्रम में गणेश वंदना के साथ बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस दौरान अध्यक्ष सीमा गोंड ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जो बच्चे आर्थिक तंगी के कारण बेहतर शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जाए। इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे।