भारतेंदु पार्क मैदागिन स्थित मंशापुरण हनुमान जी का हुआ हरियाली श्रृंगार

सावन माह के पावन अवसर पर विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी मैदागिन के भारतेंदु पार्क स्थित श्री मनसापूरन हनुमान जी का भव्य रुप से हरियाली श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर आयोजन में सहभागिता निभा रहे सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से अपने हृदय तल से मनसापूरन हनुमान जी के सेवा में लगे सेवईत् आनंद कुमार द्वारा मंदिर परिसर एवं मनसापूरन हनुमान जी को सुगंधित फूल और माला से सजाया गया। 


प्रारंभ में हनुमान जी का सिंदूर लेपन किया गया। इसके बाद फूल मालाओं से भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात हनुमान जी की भव्य आरती के साथ सुंदर कांड पाठ का आयोजन भी किया गया। आयोजन के दौरान भारी संख्या में भक्ति भाव में डूबे भक्तों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं पार्क में हजारों श्रद्धालु और भक्तों के बीच भगवान को चढ़ाए गए लड्डू और चने का भोग के प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अनिल केसरी, श्याम दास गुजराती, बीडी टकसाली सहित संस्था से जुड़े सभी सदस्यों ने प्रभु के चरणों में अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ सबके मंगलमय की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post