रविवार को बनारस रेलवे स्टेशन के द्वितीय एंट्री के सर्कुलेटिंग एरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर 24500 करोड़ की लागत से 508 स्टेशनो के पुनर्विकास की योजना का शिलान्यास किया। जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के 12 स्टेशन शामिल है। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पी एम मोदी द्वारा जिस तरह से रेलवे स्टेशनो का विकास किया जा रहा ऐसा किसी भी सरकार में नही हुआ। रेल मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया की पी एम का रेलवे से भावनात्मक जुड़ाव रहा है।
इसके बाद पी एम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना का शिलान्यास किया। इस दौरान पी एम मोदी ने कहा कि पहले आम जनता रेलवे स्टेशनों पर धक्के खाती थी लेकिन आज लगभग सभी स्टेशनो को एयरपोर्ट की तर्ज पर सजाया जा रहा तथा दिव्यांगों तथा नेत्रहीन लोगों के लिए हर स्टेशन पर सुविधा उपलब्ध करायी जा रही।
पी एम मोदी ने अपने संबोधन में कहा की आज देश की गरीब जनता स्टेशनों पर धक्के नही खा रही। इस दौरान बनारस स्टेशन पर मौजूद लोगों में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा ,मंत्री रविंद्र जायसवाल, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, बीजेपी कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, सीनियर डी सी एम शेख रहमान समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।