मऊ गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधी सरगना रमेश सिंह काका की 4 लाख 40 हजार का संपत्ति कुर्क हुई। मऊ जनपद के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कैथौली निवासी आईआर गैंग 212 का सरगना रमेश सिंह उर्फ काका की चार लाख 40000 के संपत्ति पर कुर्की की कार्यवाही की गयी।
रमेश सिंह द्वारा अपराध से अर्जित धन से अपने मकान के पीछे सीमेंट ईद का कारखाना चलाया जा रहा था। जिसको जिला अधिकारी के निर्देश पर मुनादी कराकर सम्पत्ति को धारा 14 एक गैंगस्टर के तहत कुर्क किया गया। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद थे।