शहर में होने वाली आगामी G-20 बैठक के मद्देनजर अतिक्रमण को लेकर नगर निगम प्रशासन गंभीर हो गया है। नगर निगम की ओर से गोदौलिया-दशाश्वमेध तक फुटपाथ पर अवैध रूप से लगने वाली दुकानों को हटवाया जाएगा। इसको लेकर निगम की ओर से अभियान चलाया जाएगा। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट पर फुटपाथ एवं दुकानों के सामने गलियारों में अवैध रूप से जिन वेंडरो की ओर से अपनी दुकाने लगायी जाती हैं।
उन्हें हटाने के लिए दैनिक रूप से अभियान चलाया जा रहा है। वेंडरो को नगर निगम सीमा क्षेत्र में निर्धारित वेंडिग जोन में अपना कारोबार करने के लिए प्रेरित किया गया है। वर्तमान में लगभग 80 फीसदी वेंडरों को उक्त क्षेत्र से हटाया जा चुका है, आगामी तीन दिवस के भीतर सम्पूर्ण अतिक्रमणकारियों को हटा दिया जाएगा।
Tags
Trending