सर्व सेवा संघ को अवैध रूप से भाजपा सरकार और रेलवे प्रशासन द्वारा ध्वस्त किए जाने के विरोध में काली पट्टी बांधकर आक्रोश सभा किया गया। बनारस के छात्र छात्राओं व बनारस के नागरिक समाज ने सर्व सेवा संघ को भाजपा सरकार द्वारा अवैध रूप से ध्वस्त किए जाने के विरोध में लंका गेट BHU पर काली पट्टी बांधकर आक्रोश सभा की। सभा में वक्ताओं द्वारा कहा गया कि भाजपा संघ की सरकार गांधी जी के विचारों की हत्या करना चाहती है। सर्व सेवा संघ जिसका मामला कोर्ट में लंबित होने के बावजूद अवैध रूप से ध्वस्त करना इस बात को दर्शाता है कि ऐसे संस्थान जो शांति, सद्भाव और एकता की बात करेगा उनको तोड़ दिया जायेगा। गोडसे ने 1948 में गांधी की गोली मारकर हत्या की और आज भाजपा सरकार उनके विचारों के केंद्र को तोड़ दी। भाजपा सरकार द्वारा सर्व सेवा संघ को तोड़ना न सिर्फ जमीन का मामला है बल्कि यह एक विचारधारा पर हमला है।
राजेंद्र प्रसाद के अध्यक्षता में लाल बहादुर शास्त्री, विनोबा भावे और जय प्रकाश नारायण द्वारा स्थापित संस्थान को अवैध बताना देश के आजादी के महानायकों के ईमानदारी पर सवाल खड़ा करना है। भाजपा सिर्फ सर्व सेवा संघ को ही नहीं ध्वस्त कर रही बल्कि विश्वविद्यालय , सरकारी संस्थानों और कंपनियों को पूंजीपतियों को बेचकर भी खतम कर रही है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं भारत छोड़ो आंदोलन के समय गांधी से कंधा मिलाकर अग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़े और वही लड़ाई आज के छात्र छात्राएं गांधी विचार को बचाने के लिए तानाशाह सरकार के खिलाफ आगे आए हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. आनंद कुमार, डॉ संत प्रकाश, डॉ. प्रतिमा गौड़, रामधीरज , फादर आनंद, ईश्वरचंद, राजन गुप्ता, आकांक्षा आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
Trending