काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का शुक्रवार को हिम श्रृंगार हुआ। बाबा की सजी नयनाभिराम झांकी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में फूल, माला और बर्फ की सिल्लियों से आकर्षक सजावट की गई थी।
श्रृंगार महोत्सव पर संयोजक पं. पवन कुमार उपाध्याय के आचार्यत्व में पंचामृत स्नान के बाद सिंदूर अर्पण कर नवीन वस्त्र और मुखौटा धारण कराया गया । इसके बाद सुगंधित फूलों और आभूषणों से भव्य झांकी सजाई गई। मंदिर परिसर में रंग-बिरंगे हिम खंडों और बाबा बफार्नी की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही।
इस दौरान बाबा को विभिन्न व्यंजनों का भोग व मदिरा अर्पित करते हुए उनकी भव्य आरती की गई। देर रात तक दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। वही भजन संध्या में भजनों की सरिता प्रवाहित हुई। भजन मंडली के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों के माध्यम से बाबा की महिमा का बखान किया।