शनिवार को बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी,पड़ाव में विद्यालय छात्र दल का अलंकरण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सूजाबाद चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार राय तथा विद्यालय के उप प्रबंधक मुकुल पांडेय व प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने गणेश जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अलंकरण समारोह कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया, जिसका निरीक्षण मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में जिन छात्र-छात्राओं का वोटिंग के द्वारा चुनाव हुआ है उनमें हेड बॉय गौरव कुमार, हेड गर्ल अनीषा यादव, स्पोर्ट्स कैप्टन मृत्युंजय यादव सहित सदनाअंतर्गत विधार्थियो का चयन हुआ। जिन्हे मुख्य अतिथि द्वारा शैसे पहना कर उनका अलंकरण किया गया तथा सत्र 2023-24 के लिए उनको विद्यालय छात्र दल का नेता चुना गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि अलंकरण समारोह एक महत्वपूर्ण अवसर है जहां एक स्कूल अपने आगामी नेताओं को कुछ भूमिकाएं और जिम्मेदारियां सौपता है। बच्चों को जिम्मेदारी सौपना और अधिकार देना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उन्हें एक ही समय में शक्तिशाली होने और देखभाल करने का आजीवन कौशल सिखाता है। उप प्रबंधक मुकुल पांडेय तथा प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने वोटिंग के द्वारा चयनित बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं तथा बच्चे उपस्थित रहे।