काशी पहुँचे मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी, मेरा घर आश्रम पहुंचकर जाना कुशलक्षेम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को सायं वाराणसी पहुचे। उन्होंने सामने घाट स्थित अपना घर आश्रम जाकर यहाँ पर रह रहे लोगों से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा तथा आश्रम की व्यवस्था की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने हर आश्रम में निर्मला बिरला, कोलकाता द्वारा निर्माणाधीन भवन "प्रभु सेवा केंद्र" का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने जिला राइफल क्लब की ओर से 2,22,800/- आश्रम के प्रबंधक को उपलब्ध कराए।मुख्यमंत्री ने अपना घर आश्रम की सराहना करते हुए कहा कि नर के रूप में यह नारायण की सेवा है। निश्चित रूप से चिकित्सक दम्पति का यह प्रयास सराहनीय हैं। इससे समाज के असहाय लोगों को सहायता मिल रही हैं। इस तरह के आश्रम अन्य स्थानों पर भी होने चाहिये। इस कार्य मे समाज के लोगो को बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपना घर आश्रम में निराश्रितो को सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे उपचार, भोजन, कपड़े, निवास और अन्य आवश्यकताएं बिना किसी शुल्क के और समाज के सहयोग से प्रदान की जाती हैं। ततपश्चात उन्होंने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया। उन्होंने बाबा का दर्शन पूजन कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री करीब 8:30 बजे श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे, धाम पहुंचने के बाद उन्होंने उपस्थित दर्शनार्थियों का हर हर महादेव के उद्घोष से किए गए अभिवादन को स्वीकार किया ।  

परिसर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया और प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री के पूजन के दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जी, विधायक रविंद्र जायसवाल, मंत्री अनिल राजभर, विधायक नीलकंठ तिवारी, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राज लिंगम, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के ट्रस्टी पंडित दीपक मालवीय सहित कई अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत अंग वस्त्र और रुद्राक्ष की माला देकर किया।काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के पश्चात मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मुख्यमन्त्री ने कहा कि सावन महीने में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। दर्शनार्थियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाए।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post