सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में जी 20 के तहत वाई 20 सम्मेलन का शुक्रवार को भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाग लिया । सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उपस्थित विशिष्ट जनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस दौरान सम्मेलन में भाग ले रहे डेलिगेट का स्वागत विभिन्न लोक नृत्य की प्रस्तुति के साथ किया गया जो हर किसी के आकर्षण का केंद्र रहा। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि देश की सबसे प्राचीन नगरी काशी में उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश वासियों की ओर से वाई 20 समिट के आयोजन हेतु मैं काशी के सांसद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं ।
उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि वाराणसी बाबा विश्वनाथ का पावन धाम है प्राचीन कसी धर्म और आध्यात्म की नगरी होने के साथ ही भारत की अध्यात्म, दर्शन, शिक्षा, साहित्य और कला की भूमि के रूप में भी यह प्राचीन नगरी काशी जानी जाती है। यह सौभाग्य की बात है कि वाई 20 सम्मेलन वाराणसी में हो रहा है।
वहीं केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जी 20 की अध्यक्षता भारत के लिए एक बड़ा गौरव का पल है। जी-20 के अंतर्गत वाई 20 सम्मेलन जो हो रहा है वह कहीं और नहीं बल्कि काशी में हो रहा है दुनिया भर से अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि आए हैं। इन तीन दिनों में विभिन्न विषयों पर परिचर्चा होगी। उन्होंने कहा कि भारत की सभ्यता परंपरा संस्कृति को दुनिया भर के लोगों ने देखा है जो भी यहां भाग लेने आए हैं वह बहुत अच्छी स्मृतियां यहां से लेकर जाएंगे। समारोह में उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा, खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे