नवनिर्वाचित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का हुआ जोरदार स्वागत, अजय राय ने शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार, विपक्ष के प्रति भरी हुंकार

कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की तरफ से उत्तर प्रदेश में किए गए एक बड़े संगठनात्मक फेरबदल के तहत कद्दावर जननेता एवं वाराणसी के पिंडरा विधानसभा से पांच बार के विधायक रहे अजय राय को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष चुना गया है । इस आशय का एक पत्र के सी वेणुगोपाल की तरफ से जारी किया गया । वही प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए जाने के बाद प्रथम काशी आगमन पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद कांग्रेस जनों ने एयरपोर्ट पर अजय राय का भव्य स्वागत किया । नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ माल्यार्पण कर उनका स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी इस दौरान अजय राय लोगों का अभिवादन स्वीकार करते चल रहे थे । 

नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के लिए कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी का, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी तथा राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी का हृदय से आभार प्रकट किया ।  उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझमे जो विश्वास प्रकट किया है, उसके लिए मैं हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं । मै अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक निर्वहन में अपनी पूरी ताकत झोंक दूंगा ।  मेरा सर्वोच्च लक्ष्य उत्तर प्रदेश में संगठन को पुनः पहले कि तरह खड़ा कर आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में संसदीय सीटों पर जीत दिलाना है । यह मेरा प्रण है ।

इधर वाराणसी में अपने जननायक के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की खबर लगते ही समूचे वाराणसी जनपद में खुशी की लहर रही। लोगों का कहना है कि निश्चित रूप से वो इस सम्मान के हकदार थे ।  अजय राय के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की खबर लगते ही सायं काल में लोग अजय राय के लहुराबीर स्थित आवास पर जुटने लगे। और प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का जमकर जश्न मनाया ।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post