गंगा नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट आ रही है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार की सुबह गंगा का जलस्तर 64.21 मीटर था। काशी में गंगा का जलस्तर कम होने के साथ-साथ घाटों पर मिट्टी जमा हो गयी है। यह मिट्टी अभी गीली होने के कारण दलदल सा बना हुआ है। वही अस्सी घाट के नाविक समाज पंप लगाकर इन जमा मिट्टी को हटाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिए हैं। घाटों पर मिट्टी के साथ ही गंदगी पसरी हुई है। बता दे कि अस्सी घाट पर हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन दर्शन, आरती पूजन करने और गंगा स्नान करने पहुंचते हैं।
इन दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, जिसको लेकर घाटों की साफ सफाई प्रारंभ हो गई है। यहां पर दो पंप लगाए गए हैं जिससे मिट्टी को साफ करने का कार्य किया जा रहा है। अजय माझी ने बताया कि गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे कम होने के साथ घाटों पर कई फीट मोटी मिट्टी जमा हो गई है। जिसके कारण पर्यटकों को गंगा स्नान करने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, इसे लेकर घाट पर दो पंप लगाकर साफ-सफाई प्रारंभ कर दी गयी है।
Tags
Trending