श्रावण मास के अंतर्गत छोटी पियरी स्थित सिध्दनाथेश्वर महादेव एवं बच्ची माता का भव्य हरियाली श्रृंगार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे मन्दिर प्रांगण व भगवान को आकर्षक फूल पत्तियों से सजाया गया।
जहाँ भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। जय जय कार व डमरू के धुन पर पूरा मन्दिर प्रांगण गूंजता रहा। मन्दिर के पुजारी पप्पू श्रीवास्तव ने भव्य आरती किया।
इस अवसर पर मन्दिर प्रांगण में चंद्रयान 3 के चांद पर पहुचने व भारत का नाम विश्व मे रोशन होने की खुशी में पहली बार भव्य भण्डारे का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें देर रात तक भक्तो ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण कर देश प्रदेश व अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पप्पू श्रीवास्तव, गोपाल जी जायसवाल, विशाल बरनवाल, अन्नू श्रीवास्तव गप्पू सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव गौरव श्रीवास्तव, शुभम सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग व भक्त उपस्थित थे।