आयुष्मान ऐप लॉन्चिंग समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की शिरकत

बीएचयू के केएन उडुप्पा सभागार में एबी पीएम-जय ऐप लांच होने के बाद तकनीकी टीम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के सामने हरहुआ ब्लॉक में ग्राम सुतबलपुर की सुनीता देवी का पहला आयुष्मान कार्ड बनाया। उनके पुत्र समय पटेल का भी कार्ड बनाया गया। सुनीता देवी ने कहा कि यह मेरे लिए गौरव का पल है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजना के लाभार्थियों को समस्या नहीं होनी चाहिए। सरकार की प्राथमिकता है कि मरीजों को उनके घर के पास इलाज मिले। प्रदेश के 3581 अस्पतालों में आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसमें 1241 नए अस्पताल और जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम सब चाहते हैं कि योजना यूपी में पूरी तरह लागू हो। प्रधानमंत्री ने देश के 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ. दिया है। उनमें पांच करोड़ से ज्यादा लोग उपचार करा चुके हैं। 


साचीज की सीईओ संगीता सिंह ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत वाराणसी की अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायकों, मंडल व जिला अध्यक्ष, पार्षद समेत अन्य कार्यकर्ताओं से कार्ड बनवाने में सहयोग की अपील किया। समारोह में महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी अश्वनी त्यागी, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी, मण्डल अध्यक्ष विद्या सागर राय, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा सहित एनएचए व स्टेट हेल्थ अथॉरिटी (एसएचए), साचीज़ के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जिला कार्यान्वयन इकाई (डीआईयू) से डीपीसी, डीआईएसएम, डीजीएम, एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी व पार्षद मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post