उ. प्र. पुलिस स्मार्टफोन के मात्र एक टच से मातहतो को दे सकेगी मैसेज

उत्तर प्रदेश पुलिस अब अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर महज एक टच कर सीधे मातहतों को मैसेज दे सकेंगे। यह यूपी पुलिस की एक नई मोबाइल एप्लिकेशन पुश टू टॉक ओवर सेलुलर से संभव हो सकेगा। डीजी टेक्निकल संजय एम तरड़े ने कहा कि अब तक पुलिस जो वायरलेस सेट इस्तमाल करती है, उसमें मैसेज बोलने पर उस जोन के सभी पुलिस कर्मी सुनते थे। वायरलेस की रेंज तीन से चार किमी होती है, लेकिन अब कोई भी सीमा नहीं होगी। इस तकनीकी का इस्तेमाल मेरठ और बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान हुआ। यह बेहद सफल साबित हुआ। 


डीजी टेलीकॉम ने बताया कि पुश टू टॉक ओवर सेलुलर ऐप को डाउनलोड करने के लिए जिलों में तैनात पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को एक लिंक भेजा जाएगा। इसके बाद इसमें मौजूद QR कोड को स्कैन कर इस ऐप उस स्मार्टफोन पर इस्तेमाल करना होगा, जिस पर सीयूजी नंबर चल रहा है। इसके बाद उस मोबाइल की स्कीन पर पुश टू टाक दिखेगा। इसके बाद ग्रुप बना कर या पीओसी डाउनलोड कर थानेदारों या किसी भी अधिकारी से सीधे बातचीत की जा सकेगी। इतना ही नहीं घटनास्थल से वीडियो कॉल की जा सकेगी। फोटो और मैसेज भेजे जा सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post