बरेका शिव मंदिर पर भजन संध्या व शिव तांडव कार्यक्रम मे के. टीवी के प्रबंध निदेशक ने की शिरकत, शिव तांडव कार्यक्रम से परिसर हुआ शिवमय

बरेका स्थित शिव मंदिर पर सावन के आठवे एवं अंतिम सोमवार पर भजन संध्या एवं शिव तांडव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में के. टीवी के प्रबंध निदेशक पंकज सिंह डब्लू उपस्थित रहे जिनका स्वागत उन्हें अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। 

इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई सभी भक्तों के खास आकर्षण का केंद्र शिव तांडव की भव्य प्रस्तुति रही। शिव रूप धरे कलाकार द्वारा शिव तांडव की प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया विविध भजनों के बीच अलौकिक प्रस्तुति हुई। 

शिव तांडव के अद्भुत नजारे को वहा उपस्थित भक्त अपने कैमरे में कैद करते हुए नजर आए । पूरा बरेका प्रांगण बाबा की भक्ति में लीन दिखा। हर ओर से हर हर महादेव का जय घोष गूंजता रहा । डमरू की ध्वनि से वातावरण गूंजाय मान हो उठा । इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग शिव तांडव की प्रस्तुति देखने हेतु मौजूद रहे यह कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा। 

आयोजकों ने बताया कि आयोजक राजेश कुशवाहा व सह आयोजक शिव मंदिर कमेटी की ओर से यह आयोजन 2 वर्षों से किया जा रहा है जिसमें हजारों भक्त शामिल होते हैं। वही इस मौके पर नवीन सिंह, अमित यादव, मनीष कुमार सिंह, राजेश कुशवाहा, आशुतोष सिंह, अंकुर मिश्रा, नितेश ओझा सहित काफी संख्या में भक्त शामिल रहे।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post