मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

दशाश्वमेध थाना परिसर पर थाना प्रभारी अजय मिश्रा द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा,नारी सम्मान के दृष्टिगत पूर्वांचल महिला व्यवसायी संघ की अध्यक्ष सुनीता सोनी के नेतृत्व में आयी महिला व्यवसायियों के साथ चौपाल लगाकर शासन द्वारा जनहित में जारी विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर के संबंध में अवगत कराते हुए चर्चा की गई। आपको बता दे कि मिशन शक्ति' मिशन मोड में एक योजना है जिसका उद्देश्य महिला सुरक्षा, संरक्षा और सशक्तिकरण के लिए समर्थन को मजबूत बनाना है। 

इस योजना का उद्देश्य संपूर्ण जीवन चक्र में महिलाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर विचार करने और उनके जीवन में बदलाव लाना है तथा उन्हें नागरिक-स्वामित्व के माध्यम से राष्ट्र-निर्माण में समान भागीदार बनाना है। इस तरह यह योजना सरकार की "महिलाओं के विकास" की प्रतिबद्धता को साकार रूप देगी। योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, हिंसा और खतरे से मुक्त माहौल में अपने मस्तिष्क और शरीर के बारे में स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने को प्रेरित किया जाता है । योजना के तहत महिलाओं पर देखभाल के बोझ को कम करने और कौशल विकास, क्षमता निर्माण, वित्तीय साक्षरता, सूक्ष्म ऋण प्राप्त करने तक उनकी पहुंच बढ़ाकर महिला श्रम बल की भागीदारी को बढ़ाने का भी प्रयास किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post