चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही में अनियंत्रित कार चालक ने टक्कर मारी जिसमें पांच लोग घायल हुए । आक्रोशित भीड़ ने कार के शीशे तोड़कर चालक विशाल कुमार और कार में बैठे हेमंत सिंह की पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा । सुसुवाही कर्मनबीर मोड के पास अनियंत्रित कार की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई जिन्हे तुरंत बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी और गाड़ी पूरी तरीके से अनियंत्रित थी ,गाड़ी में बैठे सभी लोग शराब के नशे में धुत दिखे,किसी को होश नही था वही लोगों का कहना है की सभी लोग लोकल है और उसमे से एक युवक दिल्ली से आया था वही पूरे गाड़ी में शराब की कई बोतले बीयर के कई केन मौजूद रहे।वहीं सुसुवाही के क्षेत्रीय पार्षद सुरेश पटेल ने बताया की आज शाम को शराब पी कर कुछ लोग आ रहे थे गाड़ी पंचायत भवन के पास से ही लोगों को मारते आ रही थी और हमारे पूर्व पंचायत सदस्य संतोष पाल ,उनकी पत्नी,उनके बच्चों सहित लगभग 6 लोगो का एक्सीडेंट हुआ है जिसमे छोटे बच्चे को और उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं
उन्होंने बताया की गाड़ी में सभी शराब के नशे में धुत रहे चालक और एक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है और 2 लोग भाग गए हैं जिन्हे पुलिस ने कहा की जल्द ही इनको भी पकड़ लिया जाएगा। वही पार्षद सुरेश पटेल ने प्रशासन से कर्मनबीर पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग भी की है उनका कहना है की यहां की स्थिति बहुत खराब हो गई है यहां लोग बहुत तेज गाड़ी लेकर निकलते हैं जिससे आए दिन यहां घटनाएं घटती रहती है उन्होंने आगे कहा की जितने भी घायल हुए हैं प्रशासन सभी का इलाज करवाए और गंभीर घायल लोगों को मुवावजा भी मिले।
खबर लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गई थी ।