पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा था लेकिन अब उसी रफ्तार से गंगा के जलस्तर में कमी भी होने लगी है। जब इस संदर्भ में नाविक समाज के अध्यक्ष शंभू निषाद से बात की गई तो उनका कहना है कि गंगा का जलस्तर अब कम होने लगा है और जिस तरह से गंगा का जलस्तर दिन पर दिन कम हो रहा है इस तरह घाटों की सीढ़ियां भी दिख रही है लेकिन उन पर बालू के रेत, मिट्टी इत्यादि जमा हो गई हैं। इस समय डेंगू का प्रकोप भी तेजी से फैल रहा है और हम नगर निगम से अपील भी करते हैं कि जहां पर गंगा घाटों पर सीढियो पर पानी रुका हुआ है।
उसको जल्द से जल्द सफाई कराये ताकि डेंगू जैसे बीमारी का खतरा न बढे। वहीं शंभू साहनी ने यह भी बताया कि पितृपक्ष भी शुरू होने वाला है और घाटों पर जो मिट्टी जम गयी हैं वह जल्द से जल्द साफ नही किया गया तो हजारों की तादाद में दूर-दराज से आने वाले लोगो को काफी परेशानी होगी। हम नगर निगम और जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इसकी सफाई करवाए।