नाद- ब्रह्म के उपासक, बनारस शास्त्रीय संगीत के पुरोधा विश्वविख्यात तबला सम्राट पद्म विभूषण पण्डित किशन महाराज के जन्म-शताब्दी वर्ष के समापन पर "पंडित किशन महाराज फाउंडेशन" द्वारा दो दिवसीय संगीत-महोत्सव स्वरांजलि की दूसरी संध्या का शुभारम्भ कबीरचौरा स्थित सरोजा पैलेस के भव्य सभागार में हुआ। महोत्सव की प्रथम प्रस्तुति में काशी के गुणी सितारवादक व पंडित किशन महाराज के दौहित्र अमरेन्द्र मिश्र ने अपने दक्ष साथी कलाकारों के साथ बनारसिया ग्रुप की प्रस्तुति की।
दूसरी प्रस्तुति में काशी के सुप्रसिद्ध सिद्धहस्त पंडित प्रवीण उद्धव ने अपने 51 तबला साधकों के साथ पंडित किशन महाराज की बंदिशों की प्रस्तुति की जिसमें सर्वप्रथम महाराज जी की प्रिय गणेश परन.उठान, ठेके की चलन, गतें, टुकड़े आदि के माध्यम से स्वरांजलि दी। इसके बाद अंतिम प्रस्तुति में विख्यात भजन व गज़ल गायक जोड़ी पद्मश्री अहमद हुसैन व मुहम्मद हुसैन ने अपने शानदार भजन एवम् ग़ज़लों के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
स्वरांजलि कार्यक्रम की द्वितीय संध्या का शुभारंभ उत्तर प्रदेश शासन के मंत्री दयाशंकर मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलन व पद्मविभूषण पंडित किशन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस भव्य आयोजन में पण्डित किशन महाराज फाउंडेशन के पदाधिकारियों में अमूल्य शर्मा, हिन्दू युवा वाहिनी के अंबरीश सिंह भोला सहित संगीत प्रेमियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत मे संस्था की सचिव अंजलि मिश्रा द्वारा कलाकारों, अतिथियों तथा काशी की संगीत रसिक जनता का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।