सारनाथ के अकथा तिराहे पर बीते 10 सितंबर को मढ़नी चौबेपुर के 20 वर्षीय सौरभ यादव की हत्या में गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया। डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार, एडीसीपी मनीष शांडिल्य ने पुलिस लाइन स्थित आफिस में यह जानकारी दी।
पुलिस ने मड़ियाहूं जौनपुर के काजीहद कोट निवासी अश्विनी सिंह और कमौली के रौनक सिंह को गिरफ्तार किया था। डीसीपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ में जातिगत संघर्ष और वर्चस्व जमाने को लेकर विवाद सामने आया। 10 सितंबर को अकथा तिराहा के पास स्कार्पियो से सौरभ को ओवरटेक कर रोका गया था।