उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए बायोमेट्रिक उपस्थिति का विरोध दर्ज कराया मीडिया से बात करते हुए जिला अध्यक्ष संजय कुमार तिवारी ने बताया कि जब हम कम पढ़े लिखे हैं या पढ़े लिखे हैं ही नहीं तो फिर बायोमेट्रिक उपस्थिति का क्या औचित्य है ।
हम इसका विरोध करते हैं कर्मचारी अपने नियमित कार्य के लिए कार्यालय में सुबह पहुंच जाते हैं लेकिन वहां ताला बंद रहता है इस स्थिति में कर्मचारी कैसे अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराएगे। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा।