श्री हैहय वंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा के सदस्यों द्वारा तीज के पर्व को देखते हुए सैकड़ो महिलाओं में साड़ी का वितरण किया गया । समाज की सभी महिलाये उत्साह के साथ तीज पर्व मना सके इस उद्देश्य से ये कार्यक्रम किया गया। गरीब महिलाएं भी इस पावन त्योहार को खुशी खुशी मनाए संस्था का यह उद्देश्य है ।
पत्रकारो को आयोजको ने बताया कि आगामी 19 सितंबर से रामकटोरा स्थित चिन्तामणि बाग में समाज द्वारा भव्य जन्मोत्सव मनाया जाएगा जो विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 24 सितंबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमो व सम्मान समारोह के साथ समापन किया जाएगा । इस अवसर पर समाज के गुंजन कसेरा, मनोज कसेरा,प्रवीण कसेरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।