फिल्म OMG 2 में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सुमित नागर अभिनेता लेखक व निर्माता निर्देशक वाराणसी के ही निवासी है। जो कि गंगा किनारे पक्के महाल के निवासी है इस समय वो अपनी नई बनने वाली फिल्म की योजना के तहत काशी में आये हुए है
उन्होंने पत्रकारो को बताया कि दर्जनों फ़िल्म में उनका हर तरीके का योगदान रहा है कई नई फिल्म की तैयारी में लगे है उनकी सिर्फ एक ही तमन्ना है काशी का नाम रोशन हो जिसे किसी भी तरह पूरा करना है । पत्रकारों से औपचारिक बातचीत मे सुमित नागर ने बनारस से मुम्बई तक के सफर को साझा किया।