आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा के पूजन की नगर धूम रही। हर तरफ जय जय कार के उद्घोष गूंजते रहे। दुकानों कार्यालय से लेकर विद्युत उपकेंद्रों पर धूमधाम से विश्वकर्मा पूजन उत्सव मनाया गया ।
इसी कड़ी में नसीरपुर में भी विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया। इस दौरान साज सजावट के बीच हवन पूजन किया गया।वही आकाश से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह पूजा हम लोग हर साल अपने कारखाने में बड़े हुए ही धूमधाम से मनाते हैं इसमें विविध प्रकार के फल फूल अर्पित कर भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया जाता है हम लोग रात भर भजन एवं कीर्तन करते हैं इसमें पूरे कॉलोनी के लोग सम्मिलित होकर इस त्यौहार को मानते हैं।
इसी क्रम में बेनिया बाग उपकेंद्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अवर अभियंता सहित कर्मचारियों ने इस पर्व को मनाया। वैदिक ब्राम्हण सत्यनारायण शास्त्री ने पूजन अर्चन कराया भक्तो में प्रसाद वितरण किया गया
अवर अभियंता आनन्द कुमार पांडेय ने बताया कि यह शिल्पी के देवता है सदा सबकी रक्षा करते है इस कारण सभी शिल्पी इस पूजन को बड़े उत्साह से मनाते है हम लोगो ने भगवान से प्रार्थना किया कि हमारा यह बेनिया उपकेंद्र सहित शहर भर के शिल्पियों पर उनका आशीर्वाद बना रहे । इस अवसर पर अवर अभियंता आनंद कुमार पांडेय, उपखंड अधिकारी अनिल कुमार सिंह, कैलाश सिंह, शोभनाथ, मोहम्मद साबिर, अरविंद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।