प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर्षोल्लास के साथ मना जन्मदिवस, हुए विविध आयोजन

भारत के प्रधानमंत्री और वाराणसी संसदीय क्षेत्र के सांसद नरेंद्र मोदी का जन्मदिन श्री काशी विश्वनाथ धाम में भव्य रूप से मनाया गया |  कार्यक्रम में सबसे पहले 73 ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रों से पूजन की शुरुआत की | 73 कलश से बाबा का जलाभिषेक कर 73 कमल के पुष्प को बाबा को अर्पित किया गया | पूजन के पश्चात 73 किलो के बने एक लड्डू का प्रसाद चढ़ाया गया| 100008 बेलपत्र चढ़कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की गई इस दौरान मंदिर परिसर में हवन पूजन का आयोजन किया गया था, जिसमें श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडे के साथ मंत्री अनिल राजभर, दयाशंकर मिश्र,रविंद्र जायसवाल नीलकंठ तिवारी सहित सभी विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की| 

इस पूजन के दौरान 101 बटुक  द्वारा स्वस्ति वाचन और मंगलाचरण किया गया| शंखनाद और डमरू दल के वादन से पूरा परिसर भक्ति मय हो गया था|  इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुजारी अर्चक बटुक शास्त्री व वैदिक ब्राह्मण का अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया| कार्यक्रम के उपरांत मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा मंदिर में उपस्थित सभी दर्शनार्थियों को लड्डू का प्रसाद वितरित कराया गया| प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और प्रमुख कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा विशेष कार्य अधिकारी उमेश कुमार सिंह सहित शहर के भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे |

इसी कड़ी मे प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मुस्लिम महिलाओं ने गीतों के माध्यम से लमही के सुभाष भवन में बधाई कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान 73 दीप जलाए गए। मुस्लिम महिलाओं ने रंगोली बनायी, ढ़ोल की थाप पर सोहर गाया, प्रधानमंत्री की तस्वीर को लड्डू खिलाया । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। 

इसी क्रम में वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिवस को लेकर काशी में जबरदस्त उत्साह रहा। पीएम मोदी के जन्मदिन से पहले शनिवार को अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति द्वारा विशेष गंगा आरती की गई। गंगा आरती में प्रधानमंत्री के दीर्घायु के लिए विशेष पूजन हुआ पांच अर्चकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तस्वीर के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई और मां गंगा से प्रार्थना की गई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीर्घायु हो और देश का सतत विकास करते रहे।

समिति से जुड़े यश चतुर्वेदी ने बताया कि हम सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्म दिवस को लेकर विशेष गंगा आरती करते हुए उनके दीर्घायु के लिए मां गंगा से प्रार्थना की।इस मौके पर अस्सी घाट के तीर्थ पुरोहित बलराम मिश्रा ने संकल्प लिया है कि अस्सी घाट पर जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फावड़ा चलाकर यहां से मिट्टी हटाई थी उसी तरह हम सभी पण्डित और अर्चक मिलकर पुनः एक बार अस्सी घाट से मिट्टी को हटाकर उसे पुराने स्वरूप में लाएंगे।

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण भारत द्वारा जी20 की सफलतापूर्वक मेजबानी और चंद्रयान की सफलता से गदगद छोटे छोटे बच्चो के साथ काशी की जनता ने सांसद और देश के  प्रधानमंत्री के 73वे जन्मदिन के उपलक्ष्य मे पत्रकारपुरम स्थित संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर पर विविध आयोजन हुए।

इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने बधाई संदेशों के बीच विशेष रूप से तैयार कराए गए 73 किलो के लड्डू  जिसपर इस साल भारत के द्वारा जी 20 की सफल मेजबानीऔर चंद्रयान की फोटो भी लगी हुई थी । कार्यक्रम में गणमान्य लोगों में  डॉक्टर अरविंद सिंह,राजबहादुर सिंह,अनिल सिंह,श्यामसुंदर सिंह,अशोक श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

इसी क्रम में वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिवस को लेकर काशी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।    

अर्दली बाजार स्थित एलटी कालेज के प्रांगण में पांचों बीर बाबा मन्दिर में हवन-यज्ञ व आरती करके बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु की कामना की।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post