माँ गंगा के जलस्तर मे एक बार फिर बढ़ोतरी हो रही है जलस्तर बढ़ने से 84 घाटों का संपर्क फिर टूट गया है। काशी आने वाले पर्यटकों को एक घाट से दूसरे घाट तक जाने में दिक्कत हो रही है लोग गलियों का सहारा ले रहे हैं। वहीं गंगा के जलस्तर को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने श्री काशी विश्वनाथ धाम तक जाने वाला गंगा द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रति घंटा चार सेंटीमीटर की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है।
वही दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती एक बार फिर सीढ़ियों पर संपन्न हुई।इससे आयोजकों के लिए मुश्किल बढ़ गई है। उन्हें नए सिरे से इंतजाम करने पड़ रहे। गंगा का जलस्तर इनदिनों काफी नीचे खिसक गया था। इसकी वजह से दशाश्वमेध घाट पर नीचे आरती की जा रही थी, लेकिन शनिवार को जलस्तर तेजी से बढ़ा। इसकी वजह से घाटों की निचली सीढि़यां डूब गईं। वहीं आरती स्थल भी जलमग्न हो गया। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर आरती का स्थल बदलना पड़ा।