कृषि उत्पादन सीधे उपभोक्ता के द्वार के तहत उत्पादों से युक्त वाहन हुए रवाना

कृषक उत्पादक संगठन एवं औद्यानिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड़, टिकरी, काशी विद्यापीठ,  कार्यालय में कृषि उत्पाद सीधे उपभोगता के द्वार के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी  हिमांशु नागपाल, अध्यक्षता ए०के० सिंह उपनिदेशक कृषि,विशिष्ठ अतिथि  सुभाष कुमार जिला उद्यान अधिकारी, वाराणसी की उपस्थिति के साथ संरक्षक अनिल कुमार सिंह, ई० अमित सिंह, डॉ० रामकुमार राय ने विभिन्न कृषक उत्पादक संगठनो द्वारा निर्मित सरसो का तेल ,शुद्ध घी, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, सहित चालीस उत्पादों से युक्त वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । 

जो कि विभिन्न बहुमंजिले भवनों , बाजारों में सीधे उपभोक्ता के घर उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में एफ०पी०ओ० के निदेशक गण को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री जी का सपना धनी हो किसान अपना की भावना के साथ सभी किसानों का आह्वान किया कि अपने उत्पादों को गुणवत्ता पूर्ण बना कर सीधे उपभोक्ता तक पहुचाएं।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post