सामाजिक संस्था प्रणाम् वन्देमातरम् समिति के अध्यक्ष-अनुप जायसवाल के नेतृत्व में लक्ष्मी कुण्ड स्थित समाधान पार्क पर वन्दे मातरम् गीत की 118 वीं जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता व बंकिमचंद्र चटर्जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर वन्दे मातरम् गीत का सामुहिक गान किया गया।
कार्यक्रम में अनुप जायसवाल ने कहा कि वन्दे मातरम् गीत संन्यासी क्रांति की भूमिका पर लिखें उपन्यास आनंद मठ नामक पुस्तक से लिया गया था जो आगे चलकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों के लिए प्राण वायु व ऊर्जा का स्त्रोत बना बंकिमचंद्र जी के द्वारा रचित ये राष्ट्रीय गीत हर भारतीय को राष्ट्र भक्ति के भावनात्मक स्तर पर ले जाता ऐसे राष्ट्र भक्ति की कालजई रचना को रचने की प्रेरणा बंकिमचंद्र जी भारत माता के आशिर्वाद व उनके प्रेरणा से कर एक श्रेष्ठ साहित्यकार के रूप में भारत के इतिहास में अमर हो गए। इस 118 वीं वन्दे मातरम् गीत जयंती पर हम सब उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प ले कर उस पर चलने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष अनुप जायसवाल संचालन मनीष चौरसिया,धन्यवाद सतीश वर्मा व धीरेन्द्र शर्मा ने किया।