रिम-झिम बारिश के बीच महामना की बगिया बीएचयू में जन्माष्टमी की रौनक नजर आई। छात्रावासों में कृष्ण की बाल लीला से लेकर, कृष्ण की रास लीला के मनमोहक दृश्य सजाए गए थे, जिसे देखने के लिए देर रात तक लोग आते रहे। छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से नंदलाला का जन्मोत्सव मनाया। त्रिवेणी हॉस्टल में कारागार में कृष्ण के जन्म के साथ ही राधा-कृष्ण के झूले की झांकी, गौ पालन, भगवान कृष्ण को सुप में ले जाते, कालिया नाग मर्दन, माखन चोरी, कारावास का सजीव चित्रण किया गया था जो लोगों को अपनी ओर खींच रही थी।
इस दौरान छात्राओं द्वारा त्रिवेणी हॉस्टल में गायन, वादन, नृत्य, समूहनृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में छात्राएं मौजूद रहे। इस पल को लोग अपने मोबाइल के कमरे में कैद करते नजर आए। सभी छात्राओं ने तालियां बजाकर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले लोगों का उत्साहवर्धन किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी और bhu के सुरक्षा गार्ड लगाए गए थे। हॉस्टल वार्डन प्रोफेसर दीप सिंह ने बताया कि हम लोग कई माह से जन्माष्टमी की तैयारी में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर छात्राओं में काफी उत्साह है इस हॉस्टल को आकर्षक इलेक्ट्रॉनिक झालरों झांकी और फूल पत्तों से सजाया गया है। बच्चों में भी काफी उत्साह है बच्चों द्वारा कार्यक्रम भी तैयार किया गया है जिसकी प्रस्तुति हो रही है। हॉस्टल में सजीव झांकियां भी सजाई गई है। जिसको बच्चों ने स्वयं तैयार किया है और यहां की हॉस्टल की बच्चिया ही सजीव झांकी के रूप में मौजूद है।
इसी कड़ी मे किसी कड़ी में महिला महाविद्यालय में सजीव झांकी देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए छात्राएं राधा कृष्ण देवकीनंदन यशोदा इत्यादि स्वरूप में मौजूद होकर विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया लड्डू गोपाल के जन्म से लेकर रासलीला तक की झांकी का बेहद ही सुंदर मंचन हुआ इस दौरान छात्राओं द्वारा पूरे परिसर की आकर्षक सजावट की गई थी द्वारा सजा से लेकर मंच आकर्षक रूप में सज रहा।