नगर में जन्माष्टमी की घूम सुबह से ही रही। बांसफाटक माला बाजार ग्राहकों से पटा रहा। मंडी में तरह तरह के माला,फूल गुलदस्ता, छड़ी फूलों वाली जो भगवान कृष्ण को अति प्रिय है तरह तरह के सजावटी समान की खूब खरीददारी हुई ।
माला फूल तो मंडी में कम है लेकिन खरीददारों की काफी भीड़ है एकांश अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष दो दिन जन्माष्टमी पड़ जाने के कारण माला मंडी में माल कम आया है लेकिन खरीददार ज्यादा है इस लिए माला फूल पत्ती आदि के रेट में काफी वृद्धि हो गई है फिर भी बाजार में खूब बिक्री हो रही है लोग हर्षोल्लास के साथ पर्व को मना रहे है।