शहीदाने करबला के चेहल्लुम इमाम हुसैन की याद में 400 बरस पुरानी काली तुरबत का व अलम का जुलूस उठाया गया। चेहल्लुम का जुलूस इमामबाड़ा कच्ची सराय दालमंडी से सैयद इकबाल हुसैन लाडले हसन की देखरेख में उठाया गया । ये जुलूस दालमंडी, नई सड़क, फटाक शेख सलीम, काली महाल पितरकुंडा होते हुए फातमान जाकर समाप्त हुआ । जुलूस में शामिल लोग नोहा पढ़ते चल रहे थे।
जुलूस में मुख्य रूप से हैदर शकील हुसैन जैदी हैदर मुलाई शाहीन हुसैन शामिल रहे। वही चेहल्लुम का दूसरा जुलूस अंजुमन हैदरी चौक बनारस दालमंडी से उठाया गया अपने कदीमी रास्ते को तय करता हुआ जुलूस दालमंडी नई सड़क फटाक शेख सलीम काली महाल पितर कुंडा फातमान जाकर समाप्त हुआ। जुलूस का संचालन शकील अहमद जादूगर ने किया।