NIA द्वारा BSM के कार्यालय पर की गई छापेमारी के विरोध मे बीएचयू सिंह द्वार पर संगठन से जुड़े छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि सरकार को डर है की उसकी सत्ता उसके हाथ से चली जायेगी उसी को बचाने के लिए सरकार अपने तमाम एजेंसियों के माध्यम से तमाम छात्र छात्राओं के संगठनों और सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ताओं को निशाने पर ले रही है और उन्हे डराने की कोशिश कर रही है।
प्रतिरोध सभा की शुरुआत क्रांतिकारी गीत से हुयी और उसके बाद कुछ लोगों ने अपनी बाते रखी। BSM की सह सचिव सिद्धि बिस्मिल ने कहा कि एनआईए ने अपनी छापामारी के दौरान हमारे साहित्य दस्तक और मशाल को जप्त किया है और एनआईए का कहना है कि यह नक्सली साहित्य है चुकी इसमें जितने भी लेख लिखे जाते हैं वह बीएचयू और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं द्वारा ही लिखे जाते हैं। हम अपना पक्ष रखने के उद्देश्य से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।कार्यक्रम का संचालन बीएसएम की सचिव इप्शिता ने किया । प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना रहा की पुलिस प्रशासन का रवैया पूरे कार्यक्रम के दौरान गुंडों जैसा था क्योंकि उन्होंने धमकी देते हुए छात्र छात्राओं को केवल आधे घंटे के अंदर विरोध प्रदर्शन खत्म करने को कहा।