शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का मना अवतरण दिवस

द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का 65वां अवतरण दिवस काशी के शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में धूमधाम से मनाया गया। संजय पाण्डेय ने बताया कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के आदेशानुसार श्रीविद्यामठ में द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम वैदिक आचार्यों के सानिध्य में वैदिक छात्रों ने चारों वेदों के विभिन्न शाखाओं का पारायण किया। 


स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज के दीर्घायु होने की मंगलकामना को लेकर वैदिक आचार्य पं मणि झा, पं अभिषेक दुबे, पं भूपेंद्र मिश्रा ने सविधि रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया। इसके बाद चरण पादुका का पूजन सम्पन्न हुआ। समस्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बसंत राय भट्ट, रमेश पाण्डेय, श्याम नारायण दास सहित सैकड़ों की संख्या में वैदिक छात्र व भक्तगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post