हिंदू सेवा सदन अस्पताल में सीसीयू की वर्षगांठ पर आयोजित हुई पत्रकार वार्ता

गोदौलिया बांसफाटक मार्ग पर स्थित हिन्दू सेवा सदन अस्पताल में CCU के प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि अनियंत्रित दिनचर्या और गलत खान-पान के कारण दिल का रोग, आघात और मधुमेह का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि इसमें मेटाबोलिक सिंड्रोम में उच्च रक्तचाप, खून में ज्यादा शक्कर, कमर के चारों और शरीर की अतिरिक्त वसा और कोलेस्टरॉल का असामान्य स्तर शामिल हैं। मेटाबोलिक सिंड्रोम से व्यक्ति में दिल का दौरा और आघात (स्ट्रोक) का जोखिम बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि हिन्दू सेवा सदन में CCU को प्रारम्भ हुए 1 वर्ष हो गये हैं, इस दौरान कई गंभीर रोगियों का उपचार हुआ, वो रोगी जो धनाभाव के कारण प्राइवेट हॉस्पिटल में नहीं जा सकते थे, वो यहाँ ठीक हुए।


हिंदू सेवा सदन चिकित्सालय से जुड़े हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि अगर हम थोड़ी सी सावधानी रखें तो हृदय रोग से बच सकते हैं। घी तेल का कम प्रयोग करना, रोज एक्सरसाइज, मॉर्निंग वॉक, योग इत्यादि करना चाहिए। सिगरेट, शराब, गुटखा, तम्बाकू इत्यादि का सेवन बिलकुल न करना और जहाँ तक हो सके मानसिक तनाव से बचना चाहिए।
कहा कि अब कुछ ऐसी विधिया आ गयी है, जिनसे हम जिन लोग को हृदय रोग का खतरा है उनका पहले पता कर सकते हैं। यदि इन रोगियों को उचित सलाह और चिकित्सा मिले तो ये लम्बे समय तक हृदय रोग से बच सकते हैं। इस दौरान अनिल कुमार रस्तोगी, डा० दिवाकर मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा, जी. वी. रमन, राज कुमार वाही आलोक तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post