काशी सांसद संस्कृति महोत्सव के प्रथम चरण मे नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के केशव सभागार मे विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय के अनेको प्रतिभागियों ने गायन और वादन मे एकल और समूह गीतों कि प्रस्तुति कि। जिसमे कई विद्यालय के बच्चों ने असाधारण प्रस्तुतिया दी।
कार्यालय मे मुख्य अतिथि राजेश राय, कार्यक्रम स्थल संरक्षक, डॉ दिवाकर राय, कार्यक्रम प्रभारी जय प्रकाश, सह नोडल अधिकारी मनीष राय, नोडल अधिकारी अंजना कि गरिमामयी उपस्थिति रही।
Tags
Trending