विश्व प्रसिद्ध बनारस घराना के सुविख्यात तबला साधक पद्मविभूषण पण्डित किशन महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण देश में उनके शिष्यों व संगीत रसिक समाज द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में संगीत समारोहों का आयोजन किया जा रहा है जिसके समापन समारोह के अवसर पर पण्डित किशन महाराज फाउंडेशन", वाराणसी द्वारा आगामी 2 व 3 सितंबर को सरोजा पैलेस कबीरचौरा में स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह जानकारी संस्था की सचिव अंजलि मिश्रा ने संस्था द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि आगामी 2 सितंबर को सुप्रसिद्ध भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा व उनके ग्रुप द्वारा तथा पंडित देवाशीष डे व उनके शिष्यों द्वारा गायन की प्रस्तुति और सौरभ व गौरव मिश्र बंधु द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी इस आयोजन के मुख्य अतिथि वाराणसी के नगर प्रमुख अशोक तिवारी व महेश चैतन्य ब्रम्हचारी महाराज व मुथा अशोक जैन पुलिस आयुक्त वाराणसी विशिष्ट अतिथि होंगे। 3 सितंबर के आयोजन में पद्मश्री अजन/गजल सम्राट अहमद हुसैन व मोहम्मद हुसैन द्वारा ग़ज़ल गायन, अमरेंद्र मिश्र का सितार वादन, पंडित प्रवीण उद्धव व ग्रुप का तबला वादन होगा।
Tags
Trending