स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक महोत्सव का हुआ आयोजन

बनपुरवां रमना स्थित स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारम्भ सन्तमत अनुयायी आश्रम मठ गड़वाघाट के सचिव तथा स्वामी हरसेवानन्द शिक्षण समूह के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने विधिवत विद्या की देवी माता सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया। गायन, वादन, नृत्य, नुक्कड़ नाटक चारों विधाओं में समस्त काशीवासियों को एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीण परिवेश में 16 से 60 वर्ष तक की आयु तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्राथमिक विद्यालय बनपुरवां, साई शिक्षा अकादमी, हैप्पी माडल स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों से लगभग 160 प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी।


सांस्कृतिक महोत्सव को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने कहा कि संस्कृति संरक्षण एवं सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करने का यह उद्देश्य कार्यक्रम सांस्कृतिक महोत्सवों में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम का संचालन प्रतिमा सिंह ने किया तथा स्वागत कार्यक्रम प्रभारी संजय सोनी ने किया । कार्तिक चतुर्वेदी, अनिल सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, रूचि राय, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० ए०के० चौबे, छात्रावास अधीक्षक ले० एम०एस० यादव (रि०), प्रमोद श्रीवास्तव, राजकुमार इत्यादि सहित भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post