भारत सरकार द्वारा मंगलवार 26 सितंबर को देश के 45 स्थान पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51 हजार से ज्यादा नव नियुक्तो को वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शताब्दी भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस बात की जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल केके यादव ने बताया कि वाराणसी में केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि के रूप में रोजगार मेले में सम्मिलित होगी इस रोजगार मेले में भारतीय डाक विभाग, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों में नियुक्ति पाने वाले युवा उपस्थित रहेंगे। इस एक दिवसीय मेले के लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
Tags
Trending