प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली ने की अपने नए फिल्म की घोषणा, सोशल मीडिया पर शेयर की डिटेल्स

भारत के शानदार डायरेक्टर्स में प्रसिद्ध एस.एस. राजामौली ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की। एसएस राजामौली ने 19 सितंबर को 'मेड इन इंडिया' के नाम के फिल्म शीर्षक के साथ एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर (X) हैंडल पर शेयर किया। बाहुबली और आरआरआर की जबरदस्त सफलता के बाद उन्होंने बुधावर को अपनी नई फिल्म का टाइटल और बाकी डिटेल्स शेयर की। इसके साथ ही एस.एस. राजामौली ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी एक वीडियो का शॉर्ट टीजर भी शेयर किया। 


इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में बताया कि जब पहली बार उन्होंने फिल्म का नैरेशन सुना था, तो इससे इमोशनली कनेक्ट कर गए। एस.एस. राजामौली इस बार एक ऐसी कहानी पर काम कर रहे हैं, जो भारतीय सिनेमा की कहानी बयां करती है। फिल्म का टाइटल 'मेड इन इंडिया' है, जो एक बायोपिक फिल्म है। फिल्म का प्रोडक्शन राजामौली के बेटे एस.एस. कार्तिकेय और वरुण गुप्ता कर रहे हैं। वहीं, 'मेड इन इंडिया' का डायरेक्शन नितिन कक्कड़ करेंगे। 

आपको बता दें कि एसएस राजामौली साल 2023 की शुरुआत से ही चर्चा में बने हुए हैं। उनकी फिल्म आरआरआर ने दुनियाभर में नाम कमाया। यहां तक कि फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड में एक टाइटल अपने नाम किया। एकेडमी अवॉर्ड्स 2023 में आरआरआर के फुट टैपिंग सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post