श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे भारतीय पूर्व क्रिकेट कप्तान सचिन, दर्शन पूजन के बाद गंजारी स्टेडियम के लिए हुए रवाना

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचें। उनका पहली बार काशी आगमन हुआ। सुबह लगभग11 बजे सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय ने बताया कि श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन के बाद सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री गंजारी के लिए हुए। 


बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद सीधे वह गंजारी के लिए रवाना हुए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया करेंगे। वही सचिन तेंदुलकर के आने की खबर लगते ही उनके प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिला। 


काफी संख्या में लोग विश्वनाथ धाम के आसपास मौजूद रहे सचिन तेंदुलकर ने विधि वध बाबा श्री काशी विश्वनाथ के गर्भ गृह में पहुंचकर पूजन अर्चन किया इस दौरान उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे।

Post a Comment

Previous Post Next Post