मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर धरने पर बैठे बीएचयू के छात्रों को कला संकाय प्रमुख ने दिया आश्वासन, धरना समाप्त

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर बीते सोमवार से सड़क पर बैठे बिरला ब छात्रावास के शोध छात्रों ने कला संकाय प्रमुख किशोर मिश्र के आश्वासन पर धरना समाप्त किया। धरने के छठे दिन कला संकाय प्रमुख ने कहा कि नए एडमिन वार्डन आने तक हास्टल कोऑर्डिनेटर डी. के ओझा को चार्ज दे दिया गया है। जल्द ही निरन्तर मेस संचालन की व्यवस्था की जाएगी। स्वच्छ पानी के लिए आरओ वाटर की व्यवस्था की जाएगी। साफ-सफाई का उचित प्रबंध करते हुए परिचारक ओम प्रकाश को दो दिन के भीतर हटा दिया जाएगा। इस दौरान शोध छात्र नील दुबे समेत अन्य छात्रों ने डीन से हास्टल की दुर्व्यवस्थाओं को बताया और जल्द नए एडमिन वार्डन की मांग की। 


संकाय प्रमुख ने छात्रों से कहा कि अब वे धरना समाप्त कर दें जल्द ही सभी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा। इस पर छात्र मान तो गए पर साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर 15 दिन के भीतर मांगों को नहीं पूरा गया तो हम सब फिर से उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस पर हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो0 वशिष्ठ अनूप द्विवेदी ने भी छात्रों को समझाया और निश्चिंत रहने को कहा। इस दौरान बिड़ला ब हास्टल वार्डेन उमेश सिंह, हास्टल कोऑर्डिनेटर व कार्यवाहक एडमिन वार्डन डीके ओझा, प्रॉक्टर धीरेन्द्र राय, छात्र सलाहकार विनायक दुबे, भोजपुरी केंद्र के समन्वयक श्रीप्रकाश शुक्ल समेत शोध छात्र मनीषानंद, राणा झा, सिद्धार्थ, शिवम अंकित आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post