दुर्ग विनायक गणेश मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गणेश उत्सव, प्रभु को मोदक और लड्डू लगा भोग

प्रथम पूजनीय भगवान गणेश का जन्म उत्सव मंदिरों में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में दुर्गा मंदिर के पास स्थित दुर्ग विनायक गणेश मंदिर में बड़े धूमधाम के साथ गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया है। लोग कतारबद्ध होकर भगवान गणेश का दर्शन पूजन कर रहे हैं। शिव की नगरी में उनके पुत्र प्रथम पूजनीय भगवान गणेश का मंदिर मे पूजन के साथ ही घरों में और पूजा पंडालो मे भी दर्शन पूजन और प्रतिमा स्थापनाकी गयी। 



भगवान गणेश को मोदक व लड्डू काफी प्रिय है तो लोग दर्शन कर उन्हे लड्डुओं और मोदक का भोग लगा रहे हैं। दुर्ग विनायक गणेश मंदिर में गणेश उत्सव के दौरान केक भी काटा गया। गणेश मंदिर के महंत अनुराग मिश्रा ने बताया कि गणेश जी का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है लोग सुबह से दर्शन पूजन कर रहे हैं सुबह से ही जयकारों के साथ भगवान गणेश का दर्शन पूजन कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post