प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद मिलादुन्नबी पर्व पर रेवड़ी तालाब से काजी गुलाम यासीन के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। जिसमें भारी संख्या में लोगो ने हजरत मुहम्मद का जन्मदिवस मनाया जिसके याद में यह जुलूस निकाला जाता है।
जुलूस में सरकार की आमद महरब्बा सहित अली के उद्घोष के साथ लोग चल रहे थे। जिसमे सैकड़ो वाहनों पर धार्मिक झंडा लहराते हुए लोग आवाज बुलंद कर रहे थे भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा।
जगह जगह फोर्स की तैनाती के साथ बड़े अधिकारी स्वयं मौजूद थे जो मोर्चा संभाल रहे थे। जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए बेनिया बाग पहुचा जहा सभा की गयी। सभी धर्मों के लोगो ने उपस्थित होकर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की।
इसी क्रम में बारावफात के मौके पर हजारों की संख्या में लोग पैगंबर मोहम्मद का तसव्वुर कर रहे हैं। नई सड़क से लेकर बेनियाबाग, गोदौलिया से सोनारपुरा, अर्दली बाजार, पक्की बाजार, मकबूल आलम रोड, नदेसर, लल्लापुरा, हबीबपुरा में मुस्लिम धर्मगुरुओं और उनके अनुयायियों ने भव्य जुलूस निकाला। वहीं धर्मगुरुओं के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
बेनियाबाग स्थित खुदा बख्श जायसी लंगड़े हाफिज मस्जिद बेनियाबाग चौमुहानी, दालमंडी व फाटक शेख सलीम की दरगाह और पैगंबर-ए-इस्लाम की आमद पर मरकजी यौमुन्नबी कमेटी का पारंपरिक जुलूस निकला। दरगाहों में जलसे भी हुए। मुस्लिम धर्म के संस्थापक पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के मौके पर ही बारावफात मनाई जाती है। वहीं बताया जाता है कि इसी दिन पर उनका इंतकाल भी हुआ था। यौम-ए-पैदाइश की खुशी में बुधवार की रात मुस्लिम बाहुल इलाको में जश्न मना। देर रात तक सड़को पर जुलूस निकाला गया। नई सड़क दालमंडी लल्लापुरा मदनपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में सजावट की गई। नई सड़क लँगड़े हाफिज मस्जिद को आकर्षक विधुत झालरों से सजाया गया। पूरा इलाका लाईट की जगमगाहट से जगमग रहा।
जगह जगह लोगो ने नबी की शान में कलाम व नात-ए-पाक का नजराना पेश किया। इसी क्रम में यौम ए पैदाइश की खुसी में बेनिया बाग से मरकजी योमुन्नवी कमेटी की ओर से शकील अहमद की अगुवाई में जुलूस निकला। जिसमे सभी आयु के लोगो ने टोपी धारण किये हाथों में इस्लामिक झंडा लिए सरकार की आमद मरहबा के उद्घोष के साथ चल रहे थे।
जुलूस देर रात तक विभीन्न सड़को व गलियों से गुजरा जो बेनिया बाग जाकर समाप्त हुआ। जहां तकरीर हुई इसके बाद नातिया मुकाबला हुआ जिसमें बनारस सहित विभिन्न जगहों से आये लोग शामिल हुए । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हाजी शकील अहमद, बबलू हाजी, महमूद खान, मोहम्मद जुबैर, आशिफ, दिलशाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Tags
Trending