दुर्गाकुंड स्थित श्री कूष्मांडा दुर्गा जी आदिशक्ति दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा का 6 दिवसीय भव्य वार्षिक संगीतमय श्रृंगार महोत्सव 12 सितंबर से 17 सितंबर तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 17 सितंबर को भंडारे के आयोजन के साथ होगा मंदिर के महंत प आनंद गोपाल द्विवेदी ने बताया कि वार्षिक महोत्सव के अंतर्गत मां दुर्गा का अलग अलग श्रृंगार होगा।
गीतकार कन्हैया दुबे के संयोजन में वार्षिक संगीतमय महोत्सव गायन वादन नृत्य के साथ मनाया जाएगा । संगीत संध्या मे भरत शर्मा व्यास, डॉ विजय कपूर, भोजपुरी के सुप्रसिद्ध नायक लोक गायक सांसद डॉ मनोज तिवारी, ज्योति माही, आदि कलाकारों सहित बाहर व स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति से माँ का वंदन करेगे।
Tags
Trending