बेसेंट थियोसोफिकल हा०से० स्कूल में 10 दिवसीय "काशी सांसद सास्कृतिक महोत्सव 2023" दशम् दिवस के अवसर पर समापन समारोह एवं भारत रत्न गोविंद वल्लभ पंत के 136वें जन्मदिवस को गौरव दिवस' के रूप में मनाया गया। आज के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वय सह-जिला विद्यालय निरीक्षक, वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो० निशा सिंह एवं प्रधानाचार्या डॉ० अंजू राय द्वारा माँ सरस्वती व 'भारत रत्न' गोविंद वल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्जवल के साथ आरम्भ हुआ।
तत्पश्चात् मुख्य अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम्, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न प्रदान कर किया गया। छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की मनोहारी प्रस्तुति की गयी तथा वादन के क्रम में बासुरी वादन, लोक वाद्य (ढोलक), सितार, तबला आदि की मनोहारी प्रस्तुति की गयी। इसके पश्चात् कम्पोजिट विद्यालय भेलूपुर के अध्यापक वीरेश मिश्रा के निर्देशन में वहाँ के छात्रों द्वारा विविध रंगारंग कार्यक्रमों की प्रभावशाली एवं आकर्षक प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयराम सिंह द्वारा समापन समारोह के प्रतिभागियों एवं उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए, उनका उत्साहवर्धन एवं सफल होने की मंगल कामना की तत्पश्चात् प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये।अंत में राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ समारोह का समापन किया गया।