जिला रायफल क्लब प्रांगण से मोक्ष वाहिनी शव वाहन की हुई शुरुआत

जिला रायफल क्लब के प्रांगण में मोक्ष वाहिनीं शव वाहन को कमिश्नर कौशलराज शर्मा व महापौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी दानदाताओं की नगरी है यहां के लोग ही यहां के वह बाहर के लोगों की मदद करते हैं। 


जो यहां पर मोक्ष वाहिनी सेवा पहले चालू थी लेकिन कोविद की वजह से बंद हो गई थी। वाराणसी विकास समिति के लोगों ने दोबारा फ्रेंड लेकर उसको शुरू किया है और यह अपने संसाधनों से वाहन संचालित कर रहे हैं उन्होंने इस प्रकार के कार्य के लिए वाराणसी विकास समिति के सदस्यों को बधाई दी। 


और उनकी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि वाराणसी में बाहर के जिलों से भी लोग मोक्ष की प्राप्ति हेतु यहां के घाटों पर शव दाह करने आते हैं ऐसे में यह वहां उनके लिए मददगार साबित होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post