जिला रायफल क्लब के प्रांगण में मोक्ष वाहिनीं शव वाहन को कमिश्नर कौशलराज शर्मा व महापौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी दानदाताओं की नगरी है यहां के लोग ही यहां के वह बाहर के लोगों की मदद करते हैं।
जो यहां पर मोक्ष वाहिनी सेवा पहले चालू थी लेकिन कोविद की वजह से बंद हो गई थी। वाराणसी विकास समिति के लोगों ने दोबारा फ्रेंड लेकर उसको शुरू किया है और यह अपने संसाधनों से वाहन संचालित कर रहे हैं उन्होंने इस प्रकार के कार्य के लिए वाराणसी विकास समिति के सदस्यों को बधाई दी।