उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय सम्मेलन व राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शिक्षक संगोष्ठी में विभिन्न जिलों के प्रधानाचार्यो ने की शिरकत

उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का प्रान्तीय सम्मेलन तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शैक्षिक संगोष्ठी आयोजित किया गया।शैक्षिक संगोष्ठी का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सन्दर्भ में माध्यमिक शिक्षा की चुनौतियाँ एवं समाधान रहा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी पूर्व कुलपति काशी हिंदू विश्वविद्यालय रहे । विशिष्ट अतिथि अवध किशोर सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी रहे। 

साथ ही सारस्वत अतिथि बृजेश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद रहे । संगोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया इसके बाद अतिथियों का स्वागत हुआ इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने संगोष्ठी के विषय पर अपने-अपने विचार रखें कार्यक्रम की अध्यक्षता रामशरण सिंह ने की । कार्यक्रम का संयोजन डॉ अखिलेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं सहसंयोजक डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने किया।

इस सम्मेलन मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन में प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकों की भूमिका पर भी चर्चा की गयी। सम्मेलन तथा शैक्षिक संगोष्ठी में प्रदेश के सभी जिलो से लगभग 500 प्रधानाचार्य ने भाग लिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post