राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन व जलाभिषेक किया। इस दौरान अधिकारियों ने अंगवस्त्रम ओढाकर उनका स्वागत किया। राजस्थान के राज्यपाल दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं।
सर्किट हाउस में कुछ समय विश्राम करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। यहां मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने उन्हें अंगवस्त्रम ओढ़ाकर स्वागत किया। राज्यपाल ने विधिविधान से बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। राज्यपाल ने काशी में ही रात्रि विश्राम किया।
Tags
Trending